पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई पूर्व नियोजित: BSF 

 सीमा सुरक्षा बल ने आज कहा कि नियंत्रण रेखा के निकट जम्मू-कश्मीर में दो भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत करने की पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई पूर्व नियोजित थी;

Update: 2017-05-02 15:52 GMT

जम्मू।  सीमा सुरक्षा बल ने आज कहा कि नियंत्रण रेखा के निकट जम्मू-कश्मीर में दो भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत करने की पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई पूर्व नियोजित थी जिसे पड़ोसी देश के सैन्य प्रमुख कमर जावेद बाजवा के नियंत्रण रेखा के दौरे के बाद अंजाम दिया गया।

बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक के.एन. चौबे ने यहां कहा, “मैं इस मुद्दे पर औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन हां, यह सच है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख के नियंत्रण रेखा का दौरा करने के बाद पाकिस्तान की बाॅर्डर एक्शन टीम (बीएटी) ने यह कार्रवाई की।

” उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई अचानक नहीं होती, इसके लिये पहले से योजना बनायी जाती है। अतिरिक्त महानिदेशक ने कहा,“ हमारे गश्ती दल पर पाकिस्तानी सेना द्वारा घात लगा कर हमला और भीषण गाेलीबारी से यह पता चलता है कि यह पूरी कार्रवाई पूर्व नियोजित थी।”
 

Tags:    

Similar News