पाकिस्तान ने घुसपैठ में मदद की तो माकूल जवाब देंगे : डीजीएमओ

लेफ्टिनेंट जनरल ए.के.भट्ट ने पाकिस्तानी समकक्ष से कहा कि भारत शांतिप्रिय देश है और वह शांति चाहता है, लेकिन यदि पाकिस्तान घुसपैठ की घटनाओं में सहयोग देना जारी रखेगा तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा;

Update: 2017-06-05 17:14 GMT

नई दिल्ली।  भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल ए.के.भट्ट ने सोमवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कहा कि भारत शांतिप्रिय देश है और वह शांति चाहता है, लेकिन यदि पाकिस्तान घुसपैठ की घटनाओं में सहयोग देना जारी रखेगा तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा।

भारतीय सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारतीय डीजीएमओ ने नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के बाद अपने पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष यह बात कही।

बयान के मुताबिक, "यदि पाकिस्तानी सेना घुसपैठ में लगातार मदद करती रही और एलओसी पर गोलीबारी करती रही तो भारतीय सेना उचित कार्रवाई करेगी।" जब पाकिस्तान ने नागरिकों की हत्या का मामला उठाया तो इसके जवाब में भारतीय डीजीएमओ ने कहा कि भारतीय सेना पेशेवर है, जो नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाती।
 

Tags:    

Similar News