पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एलओसी पर सघर्षविराम का उल्लंघन किया
पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बुधवार को बिना किसी उकसावे के गोलीबारी और गोलाबारी की;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-18 04:49 GMT
जम्मू। पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बुधवार को बिना किसी उकसावे के गोलीबारी और गोलाबारी की।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, "आज शाम लगभग 7.15 बजे पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार से गोलाबारी कर राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी पर संघर्षविराम का उल्लंघन करना शुरू किया।"
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
इसके पहले आज पाकिस्तान ने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नौगाम सेक्टर में एलओसी पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
अभी तक नौगाम या सुंदरबनी सेक्टर से भारतीय पक्ष को किसी तरह के जान-माल का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।