पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के तीन सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया
पाकिस्तान ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले के तीन सेक्टरों में दिन में दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-11-12 00:32 GMT
जम्मू। पाकिस्तान ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले के तीन सेक्टरों में दिन में दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता देवेंद्र आनंद ने कहा, "सुबह संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद, पाकिस्तान ने शाम छह बजे एक बार फिर बिना उकसावे के यह घटना दोहराई। पाकिस्तान ने छोटे हथियारों और मोर्टार से एलओसी के पास शाहपुर, किरनी और कसबा सेक्टरों में गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया।"