पाकिस्तान ने पुंछ में किया संघर्षविराम का उल्लंघन
पाकिस्तान ने आज जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-12 15:33 GMT
जम्मू। पाकिस्तान ने आज जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में कृष्णा घाटी सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की।
उन्होने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह साढ़े बजे बिना किसी उकसावे के छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी।
प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलबारी का करारा जवाब दिया और अभी तक किसी इसमें जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।