कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान ने सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय चौकियों पर अकारण गोलीबारी की और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-15 17:15 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान ने सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय चौकियों पर अकारण गोलीबारी की और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
रक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने सोमवार दोपहर तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों और ऑटोमैटिक्स के जरिए संघर्ष विराम उल्लंघन शुरू किया।
सूत्रों ने कहा, "भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की।"
अंतिम रिपोर्ट आने तक क्षेत्र में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी।
एलओसी के भारतीय तरफ अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचनक की खबर नहीं है।