लंदन हमले का संदिग्ध आतंकी पाकिस्तान का

ब्रिटेन की पुलिस ने लंदन में शनिवार आतंकी हमले में शामिल दो लोगों के नाम जारी किए हैं। पुलिस की ओर से जारी किये गये नामों में पहला नाम ख़ुर्रम बट है और इसका जन्म पाकिस्तान में हुआ था;

Update: 2017-06-06 11:50 GMT

लंदन। ब्रिटेन की पुलिस ने लंदन में शनिवार आतंकी हमले में शामिल दो लोगों के नाम जारी किए हैं। पुलिस की ओर से जारी किये गये नामों में पहला नाम ख़ुर्रम बट है और इसका जन्म पाकिस्तान में हुआ था।

ख़ुर्रम दो बच्चों के पिता हैं जो पूर्वी लंदन में कई वर्ष से रह रहा था। दूसरे हमलावर का नाम रशीद रिजवान हैं और यह मोरक्को लीबिया से हैं। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों ने एक वैन किराए पर ली और लंदन ब्रिज पर लोगों पर चढ़ा दी। बाद में उन्होंने बरो मार्केट इलाके में लोगों पर चाक़ू से भी हमला किया।

असिस्टेंट कमांडेंट मार्क रॉली का कहना है कि उनके सहयोगियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है। वहीं इस हमले के मामले में गिरफ़्तार किए गए 12 लोगों को बिना कोई आरोप लगाए छोड़ दिया गया है। इनमें सात महिलाएं और पांच पुरुष हैं। हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी और 48 अन्य घायल हो गये थे।

Tags:    

Similar News