भारत की दबंगई के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेके

भारत ने पाकिस्तान को 43.1 ओवर में मात्र 162 रन पर ढेर करने के बाद 29 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली;

Update: 2018-09-20 01:53 GMT

दुबई। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (15 रन पर तीन विकेट) और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव (23 रन पर तीन विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा (52) के विस्फोटक अर्धशतक से भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के आखिरी लीग मैच में बुधवार को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से पीट कर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला चुका लिया।

भारत ने पाकिस्तान को 43.1 ओवर में मात्र 162 रन पर ढेर करने के बाद 29 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। दोनों टीमें जून 2017 में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ने के एक साल से अधिक समय के बाद आमने-सामने थीं और भारतीय टीम ने उस हार का बखूबी बदला चुका लिया। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है लेकिन भारत को इस जीत से संतुष्ट नहीं होना होगा क्योंकि अगले रविवार को दोनों टीमों का सुपर-4 में मुकाबला होना है। 

भारत को कल हांगकांग पर 26 रन से जीत हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा था लेकिन आज उसने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर पाकिस्तान को संभलने का कोई मौका नहीं दिया।

कप्तान रोहित और पिछले मैच में 127 रन बनाने वाले शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में 13.1 ओवर में 86 रन ठोक डाले। हिटमैन रोहित ने धुआंधार पारी खेली और मात्र 39 गेंदों पर 52 रन में छह चौके और तीन छक्के ठोके। लेग स्पिनर शादाब खान ने शानदार गुगली से रोहित को बोल्ड किया।

शिखर जब अपने अर्धशतक से मात्र चार रन दूर थे कि फहीम अशरफ का शिकार बन गए। शिखर ने 54 गेंदों पर 46 रन की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। भारत का दूसरा विकेट 104 के स्कोर पर गिरा। अंबाटी रायुडू और दिनेश कार्तिक ने फिर आसानी से खेलते हुए भारत को ओवर में जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। रायुडू ने नाबाद 31 रन और कार्तिक ने नाबाद 31 रन बनाये। 

भारत को सुपर-4 में पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान से खेलना है। भारत का शुक्रवार को बंगलादेश, रविवार को पाकिस्तान और मंगलवार को अफगानिस्तान से मुकाबला होना है। भारत के ये तीनों मैच दुबई में होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News