25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों तक के लिए नासीर-उल-मुल्क बने पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री

 पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश नासिर उल मुल्क को इस वर्ष 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों तक देश का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है;

Update: 2018-05-28 14:10 GMT

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश नासिर उल मुल्क को इस वर्ष 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों तक देश का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।

प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने आज पत्रकारों को बताया “ कोई भी पाकिस्तानी उन पर उंगली नहीं उठा सकता है।” श्री खकान की इस घोषणा के दौरान उनके बगल में विपक्ष के नेता सैयद खुर्शीद अहमद शाह बैठे हुए थे। 

मुल्क पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के अंतरिम प्रमुख भी रह चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News