कठुआ बलात्कार मामले में पाकिस्तान का हाथ: नंदकुमार सिंह
भारतीय जनता पार्टी सांसद और पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कश्मीर के कठुआ में एक मासूम बच्ची से बलात्कार और उसके बाद उसकी हत्या के मामले में पाकिस्तान का हाथ बताया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-13 12:35 GMT
खंडवा। भारतीय जनता पार्टी सांसद और पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कश्मीर के कठुआ में एक मासूम बच्ची से बलात्कार और उसके बाद उसकी हत्या के मामले में पाकिस्तान का हाथ बताया है।
मध्यप्रदेश के खंडवा से सांसद चौहान ने कल यहां देशव्यापी उपवास के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि कश्मीर में जो कुछ हुआ , उसमें पाकिस्तान का हाथ है, पाकिस्तान वहां अस्थिरता फैलाने के लिए इस प्रकार की हरकतें कर रहा है। चौहान के अनुसार कश्मीर में हुई नारेबाजी भी पाकिस्तान की भारत में फूट डालने की रणनीति के तहत ही की गई।