पाकिस्तान के गुरुद्वारा चोआ साहब को खोलने के फैसले का भाई लोंगोवाल ने किया स्वागत
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने पाकिस्तान सरकार की ओर से गुरुद्वारा चोआ साहब को संगत के लिए खोले जाने का स्वागत किया
By : एजेंसी
Update: 2019-07-25 18:45 GMT
अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने पाकिस्तान सरकार की ओर से गुरुद्वारा चोआ साहब को संगत के लिए खोले जाने का स्वागत किया है।
शिरोमणि समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने ओकाफ बोर्ड की ओर से लिए गए इस फ़ैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर लिया गया एक अच्छा फ़ैसला है। उन्होंने कहा कि इससे सिख समुदाय के लोगों में काफी खुशी है।
भाई लोंगोवाल ने कहा कि इससे पहले भी बीते दिनों गुरुद्वारा खारा साहब छठी पातशाही को 72 वर्षों बाद सिख संगत के लिए खोला गया था। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के जन्म स्थान गुरुद्वारा ननकाना साहब के अलावा पाकिस्तान में पहले पातशाह जी से सम्बन्धित कई स्थान हैं, इनमें से ही एक गुरुद्वारा चोआ साहब है।