हमलावरों के खिलाफ कुछ कर दिखाएं पाकिस्तान: महबूबा

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि अब उन्हें कुछ कर दिखाने का समय आ गया है;

Update: 2019-02-19 23:33 GMT

श्रीनगर। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के इस बयान कि अगर भारत पुलवामा हमले में शामिल षड़यंत्रकारियों के खिलाफ कार्रवाई योग्य सबूत उपलब्ध कराता है तो वह उनके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे,पर प्रतिक्रिया करते हुए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि अब उन्हें कुछ कर दिखाने का समय आ गया है।

सुश्री मुफ्ती ने आज एक ट्वीट कर कहा“ उनकी बात से असमत हूं, पाकिस्तान को पठानकोट हमले के डोजियर दिए गए लेकिन षड़यंत्रकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और अब इस मामले में पाकिस्तान के लिए कुछ कर दिखाने का समय आ गया है।”

लेकिन सुश्री मुफ्ती ने यह भी कहा“ श्री इमरान खान ने अभी हाल ही में सत्ता संभाली हैं और उन्हें एक मौका दिया जाना चाहिए और युद्ध को लेकर जो माहौल बनाया जा रहा है वह चुनावों के नजरिए से बनाया गया है , इसके अलावा कुछ नहीं है।”

गौरतलब है कि श्री खान ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश में कहा है कि अगर भारत पुलवामा हमले में उपयुक्त कार्रवाई योग्य सबूत देता है तो षड़यंत्रकारियों के खिलाफ वह कार्रवाई करेंगे।

खान ने कहा “ इस क्षेत्र में पाकिस्तान स्थायित्व चाहता है। मैं समझता हूं कि इस बर्ष भारत में चुनाव होने वाले है और पाकिस्तान को इस मामले में बदनाम करना काफी आसान बात है क्योंकि इससे जनता के वोट मिल सकेंगे। लेकिन मुझे उम्मीद है कि माहौल बेहतर होगा और भारत बातचीत के लिए आगे आएगा।”

गाैरतलब है कि दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही एक बस पर जैश ए मोहम्म्द के आतंकवादी के फिदायीन हमले में बल के 40 से अधिक जवान मारे गए थे। इसके बाद से दोनों देशों के बीच काफी तनाव हो गया था और भारत ने पाकिस्तान को दिया गया सर्वाधिक वरीयता प्राप्त देश का दर्जा वापिस ले लिया था।

Full View

Tags:    

Similar News