संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में नाकामी के बाद पाकिस्तान ने बुलाई बैठक
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी की अध्यक्षता में आज जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति पर चर्चा करने और भविष्य की कार्य योजना तैयार करने के लिए शीर्ष अधिकारियों की बैठक चल रही;
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी की अध्यक्षता में आज जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति पर चर्चा करने और भविष्य की कार्य योजना तैयार करने के लिए शीर्ष अधिकारियों की बैठक चल रही है। अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के भारत के फैसले का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाकर इस फैसले को रुकवा पाने में पाकिस्तान विफल रहा।
जियो न्यूज के अनुसार, विभिन्न पाकिस्तानी संस्थान बैठक में हिस्सा लेंगे और वे कश्मीर विवाद पर भविष्य की कार्रवाई का खाका खींचेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हो रहे संघर्षविराम और दोनों पड़ोसियों के बीच परमाणु टकराव के भयावह खतरे को लेकर भी चर्चा होगी।
जियो टीवी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति सरदार मसूद खान के हवाले से कहा कि बैठक में कई संघीय मंत्री और प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार मौजूद रहेंगे।