काबुल में हुए आतंकवादी हमले की पाकिस्तान ने की कड़ी निंदा
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-28 14:46 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।
रेडियो पाकिस्तान ने विदेश विभाग की ओर से जारी एक बयान के हवाले से कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करता है।
मासूम लोगों के खिलाफ आतंकवाद के कृत्यों को किसी भी रूप में सही नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि उनका देश इस हमले में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहरा दुख प्रकट करता है।
सरकार और पाकिस्तान के लोग इस क्रूर आतंकवादी हमले में अफगानिस्तान की सरकार और वहां के लोगों के साथ हैं।
गौरतलब है किकाबुल में कल हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 के करीब पहुंच गयी है जबकि 158 अन्य घायल हैं।