पाकिस्तान के कार्यवाहक मंत्रिमंडल ने शपथ ली
पाकिस्तान के छह सदस्यीय कार्यवाहक संघीय मंत्रिमंडल ने यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में शपथ ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-05 21:15 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के छह सदस्यीय कार्यवाहक संघीय मंत्रिमंडल ने यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में शपथ ली। समाचार पत्र डॉन के अनुसार, "राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने मंत्रिमंडल में शामिल नए सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनियुक्त सदस्य पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री न्यायमूर्ति(सेवानिवृत) नसीरूल मुल्क के अंतर्गत काम करेंगे।"
इस समारोह में मुल्क के अलावा अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।
कार्यवाहक मंत्रिमंडल को देश में नई सरकार के चुने जाने तक सरकार चलाने के लिए नियुक्त किया गया है। यहां 25 जुलाई को आम चुनाव होने हैं।