पाकिस्तान एयरलाइंस ने हज आपरेशंस से 7-8 अरब रुपये कमाए
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने हज आपरेशंस से सात से आठ अरब रुपये कमाए;
कराची। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने हज आपरेशंस से सात से आठ अरब रुपये कमाए हैं, हालांकि इसने 25 अरब रुपये कमाई का लक्ष्य निर्धारित किया था। इस साल पाकिस्तान से करीब 2.5 लाख लोगों ने हज यात्रा की।
पीआईए के प्रवक्ता मसूद ताजवर ने कहा कि इनमें से 82,000 लोगों ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस से यात्रा की, जो कि पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी अधिक है। पिछले साल 68,000 हज यात्रियों ने पीआईए से यात्रा की थी।
करीब एक लाख लोगों ने पीआई और सऊदी एयरलाइंस से हज यात्रा की, वहीं बाकी लोगों ने एयरब्ल्यू, एतिहाद, एमिरेट्स और अन्य एयरलाइंस से यात्रा की।
एविएशन से जुड़े सूत्र ने कहा कि रुपये में अवमूल्यन के बाद सरकार की ओर से हज पैकेज की कीमत करीब चार लाख रुपये पड़ती है, वहीं प्राइवेट आपरेटर 30 लाख रुपये तक वसूलते हैं।