बीएसएफ ने अमृतसर सीमा के पास पाक ड्रोन मार गिराया, एक तस्कर गिरफ्तार

पंजाब के अमृतसर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने नशीले पदार्थों की तस्करी की पाकिस्तान की एक और नापाक कोशिश को नाकाम करते हुए ड्रोन को मार गिराया तथा मादक पदार्थों के खेप लेकर भागे तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है;

Update: 2023-05-28 10:07 GMT

जालंधर। पंजाब के अमृतसर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने नशीले पदार्थों की तस्करी की पाकिस्तान की एक और नापाक कोशिश को नाकाम करते हुए ड्रोन को मार गिराया तथा मादक पदार्थों के खेप लेकर भागे तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार रात को लगभग नौ बजकर 35 मिनट पर क्षेत्र में तैनात बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के गांव धनोए खुर्द के पास एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी। उन्होंने बताया कि सैनिकों ने तुरंत गोलीबारी कर ड्रोन को मार गिराया ।

क्षेत्र की तलाशी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने धनोए खुर्द के खेत से एक ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस आरटीके 300) बरामद किया।

इस बीच ग्राम धनोए खुर्द के पास तैनात सैनिकों ने तीन संदिग्ध लोगों को गाँव की ओर भागते हुए देखा, उन्हें चुनौती दी और तीन पैकेट (कुल वजन लगभग 3.4 किलो) के संदिग्ध नशीले पदार्थों की खेप वाले बैग के साथ एक संदिग्ध को पकड़ लिया। नशीले पदार्थों की खेप वाले बैग में लोहे का हुक और चार चमकदार पट्टियां लगी हुई थी।

Full View

Tags:    

Similar News