पहलगाम हमले का सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक की भाषा में दिया जाएगा जवाब : सीपी जोशी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है और तमाम राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं;

Update: 2025-04-25 09:59 GMT

चित्तौड़गढ़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है और तमाम राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।

राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए कहा कि आतंकियों को इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

सीपी जोशी ने कहा, "पहलगाम में हुआ आतंकी हमला न केवल जम्मू-कश्मीर के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक दुखद और निंदनीय घटना है। यह हमला उस समय हुआ, जब जम्मू-कश्मीर शांति और स्थिरता की ओर कदम बढ़ा रहा था। पर्यटकों की बढ़ती संख्या और सामान्य जनजीवन की वापसी से कुछ ताकतें बौखला गई हैं, जो नहीं चाहतीं कि कश्मीर में भाईचारा और विकास का माहौल बने। इस हमले का जवाब आतंकियों को उसी भाषा में दिया जाएगा, जैसा पहले सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक के जरिए द‍िया गया था। हमें आतंकवाद के खिलाफ एक साथ खड़े होने की जरूरत है। यह समय डरने का नहीं, बल्कि आतंकियों को करारा जवाब देने का है।"

सीपी जोशी ने आगे कहा कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कोई नई नहीं है, लेकिन पिछले एक दशक में इस लड़ाई में निर्णायक बदलाव आया है। पहले आतंकी हमलों के बाद सिर्फ बयानबाजी होती थी, लेकिन आज का भारत बदला हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक इसका जीता-जागता उदाहरण हैं। भारत अब आतंकवाद के हर मंसूबे को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सांसद सीपी जोशी ने कहा कि आज का भारत पहले से कहीं ज्यादा सशक्त, आत्मनिर्भर और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। पहलगाम हमले के दोषियों को जल्द ही सजा मिलेगी। हमें डरने की जरूरत नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम जम्मू-कश्मीर को विकास और शांति का प्रतीक बनाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News