पद्मावत: करणी सेना के विरोध को देखते हुए राज्य में अलर्ट
सिनेमा हालो की चौकस सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश में आज बहुचर्चित फिल्म पद्मावत रिलीज कर दी गयी। ;
लखनऊ। सिनेमा हालो की चौकस सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश में आज बहुचर्चित फिल्म पद्मावत रिलीज कर दी गयी।
करणी सेना समेत कुछ संगठनों के विरोध को देखते हुए राज्य में पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनन्द कुमार ने बताया कि सभी जिले 75 जिलों के पुलिस प्रमुखों को कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन किया जाये, जो भी पद्मावत फिल्म के विरोध को लेकर कानून व्यव्स्था खराब करने की कोशिश करे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। उच्चतम न्यायालय ने फिल्म को रिलीज किये जाने के आदेश दिये हैं।
Visuals of security personnel outside cinema halls in Agra. #Padmaavat pic.twitter.com/4Lr9geHcQN
इस बीच, लखनऊ के सिनेमा हाल और माॅल में सुरक्षा के व्यापक बन्दोबस्त किये गये हैं। कुछ सिनेमा हाल मालिकों ने प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी तैनात किये हैं। लखनऊ में अभी फिलहाल पद्मावत के टिकट नहीं मिल रहे हैं। हालांकि वेब मॉल के पास कुछ युवकों द्वारा सुबह शांतिपूर्ण प्रदर्शन किये जाने की सूचना है। एक सिनेमा हाल मालिक ने कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो शाम के शो में पद्मावत दिखायी जा सकती है।
मेरठ, लखनऊ, मथुरा समेत राज्य के कुछ अन्य शहरों में कल इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन हुये थे। राजधानी लखनऊ में कई जगह प्रदर्शनकारियों ने उत्पाद मचाया था। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था।