भाटापारा मण्डी में धान की आवक बढ़ी
कृषि उपज मण्डी समिति भाटापारा ,मण्डी प्रांगण भाटापारा में धान की आवक में निरंतर वृद्धि हो रही है;
भाटापारा। कृषि उपज मण्डी समिति भाटापारा ,मण्डी प्रांगण भाटापारा में धान की आवक में निरंतर वृद्धि हो रही है । आज दिनांक 11 सितम्बर को मण्डी प्रांगण में मोटा धान की आवक 21हजार बोरा के आसपास रहा वही पतला धान 22 सौ बोरा तथा उन्हारी 1500 बोरा का रहा ।
इस प्रकार मण्डी प्रांगण मे 24500 बोरा की आवक रही है । उपरोक्त आवक ,मंडीक्षेत्र के अलावा अन्य मण्डी क्षेत्रो के कृषकों व्दारा वर्तमान में त्यौहारिक सीजन को मददेनजर व रखे हुये धान को ला रहे है ।
कुछ कृषको को कहना है कि उपरोक्त धान ग्रीष्मकालीन फसल का है , बीच में भाव मंदी होने के कारण नही ला रहे थे वर्तमान में भाव में उछाल होने तथा त्यौहारिक सीजन होने व पैसो की आवश्यकता पडने के कारण घर में रखे अपने कृषि उपजो को विक्रय करने हेतु लाये है तथा हमें यहां पर अपने इस ग्रीष्मकालीन धान महामाया का उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है।