केरल उपचुनाव में पी के कुन्हालीकुट्टी ने जीत हासिल की

 केरल की मलापुरम लोक सभा सीट पर हुए उपचुनाव में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के राष्ट्रीय महासचिव पी के कुन्हालीकुट्टी ने जीत हासिल की है;

Update: 2017-04-17 13:36 GMT

मलापुरम। केरल की मलापुरम लोक सभा सीट पर हुए उपचुनाव में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के राष्ट्रीय महासचिव पी के कुन्हालीकुट्टी ने जीत हासिल की है।

यूनाइटेड डेमोेक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवार कुन्हालीकुट्टी ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एम बी फैजल को 1,73,038 मतों के अंतर से हराकर प्रतिष्ठित मलापुरम लोक सभा सीट पर कब्जा कर लिया।

इस सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव कराया गया था और मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हुयी थी। मतगणना के दौरान श्री कुन्हालीकुट्टी ने लगातार बढ़त बनाए रखी और अंत में जीत दर्ज की। यूडीएफ के उम्मीदवार कुन्हालीकुट्टी को कुल 5,15,325 जबकि माकपा के श्री फैजल को 3,44,287 वोट मिले। इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के एन प्रकाश को 65,662 मिले।
 

Tags:    

Similar News