ताजमहल को लेकर ओवैसी का बीजेपी पर तंज
दुनिया के सात अजूबो में से एक ताजमहल पर सियासत जारी है। बीजेपी कहती है कि,ये ताजमहल नहीं तेजो मंदिर है। ;
नई दिल्ली। दुनिया के सात अजूबो में से एक ताजमहल पर सियासत जारी है। बीजेपी कहती है कि,ये ताजमहल नहीं तेजो मंदिर है। शाहजहां ने इसे तुड़वाकर क्रब बना दी, वहीं बीजेपी के इस दावे पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है।
उन्होंने कहा कि ताजमहल तेजो मंदिर था, ये चाहे बीजेपी हजार बार भी कह ले, तो भी देश का कोई नागरिक नहीं मानेगा क्योंकि हर कोई इस मौकापरस्त सरकार की राजनीति को समझ चुका है।
ताजमहल को देश-दुनिया में हर कोई प्यार की निशानी मानता है, हर किसी को पता है कि संगमरमर से बना ये महल सात अजूबों में एक है।
बच्चे भी किताबों में यहीं पढ़ते हैं लेकिन सियासतदां तो इसकी अलग ही कहानी बयां करते हैं। बीजेपी के नेता विनय कटियार तो इतिहास को पलटकर कहते हैं कि, ये ताजमहल है ही नहीं, ये तो तेजो मंदिर था, जिसे शाहजहां ने कब्र बना दिया, जब बीजेपी ने ताजमहल पर सियारी सुर छेड़े तो भला विपक्षी इस पर कैसे पीछे हट जाते।
ताज पर छिड़ी इस सियासत में AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े और उन्होंने बीजेपी पर जमकर पलटवार किया।
ओवैसी ने कहा कि अब यह भी बोल दिया गया कि ताज महल तेजो मंदिर था क्या बीजेपी के नेता ने देखा था कि वहां मंदिर था या फिर कुछ और उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘आपके अब्बा आए थे.शायद उन्हें मालूम था कि वहां क्या था। विनय कटियार के इस बयान को लेकर ओवैसी ने पूरी मोदी सरकार को लपेटे में ले लिया उन्होंने कहा कि ये सरकार मुद्दों पर तो काम करती नहीं है और बेवजह के मुद्दे निकालकर अपनी सियासत चमकाती है। बीजेपी की इस मौकापरस्त राजनीति से हर कोई वाकिफ है जनता अब इसका साथ नहीं देगी
आपको बता दें कि बीजेपी सांसद विनय कटियार ने विवादित बयान देते हुए ताजमहल को शिव मंदिर यानी ‘तेजो महल’ बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि मंदिर को मुगल बादशाह शाहजहां ने मकबरे में बदल दिया।
उन्होंने कहा था कि ताजमहल एक हिंदू मंदिर था इसी बयान पर बवाल अब तक मचा हुआ है, विनय कटियार की फिसली जुबान ने पूरी बीजेपी को विपक्ष के निशाने पर ला दिया है