उल्टी-दस्त से पीड़ित हुये तीन दर्जन से अधिक लोग
मध्यप्रदेश के गुना जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र में आयोजित एक मृत्यु भोज में खाना खाने के बाद उल्टी-दस्त से पीड़ित तीन दर्जन से अधिक लोगों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
गुना । मध्यप्रदेश के गुना जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र में आयोजित एक मृत्यु भोज में खाना खाने के बाद उल्टी-दस्त से पीड़ित तीन दर्जन से अधिक लोगों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुंभराज क्षेत्र के किशन पुरा गांव में कल एक मृत्यु भोज में भोजन करने के बाद लोगों को उल्ट-दस्त की शिकायत शुरू हुई। लगभग 40 लोगों को उपचार के लिये कुंभराज के उप स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। इसमें से 25 लोगों का उपचार स्वास्थ्य केन्द्र में हो गया है जबकि 15 लोगों को गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले की जानकारी मिलने पर प्रदेश के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने तत्काल पीड़ितों का उपचार करने के निर्देश जिला अस्पताल के चिकित्सकों को दिए थे। पीड़ितों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।