लखनऊ के 'हुनर हाट' में पहुंचे 29 लाख से ज्यादा लोग

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 29 जनवरी से 7 फरवरी तक लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित 'हुनर हाट' में 29 लाख से अधिक लोगों ने दौरा किया;

Update: 2021-02-07 23:45 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 29 जनवरी से 7 फरवरी तक लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित 'हुनर हाट' में 29 लाख से अधिक लोगों ने दौरा किया। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 'हुनर हाट' के समापन के दिन पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "लखनऊ में हुनर हाट वर्चुअल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध था। लोगों ने डिजिटल प्लेटफार्मो पर उत्पाद खरीदे हैं और इसकी सराहना भी की है। अब, यह सरकार ई-मार्केट प्लेस पोर्टल पर भी उपलब्ध है।"

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि लखनऊ में 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कारीगरों और आर्टिस्टों ने भाग लिया।

Full View

Tags:    

Similar News