केरल पर तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का बकाया ऋण

केरल के वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल 11 मार्च को पेश किये जाने वाले अपने पहले पूर्ण बजट को जब अंतिम रूप दे रहे हैं;

Update: 2022-02-27 01:36 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल के वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल 11 मार्च को पेश किये जाने वाले अपने पहले पूर्ण बजट को जब अंतिम रूप दे रहे हैं तब चिंता का सबसे बड़ा कारण राज्य का बढ़ता बकाया ऋण है, जो 2021-22 के बजट के अनुसार इस वित्त वर्ष के अंत तक 3.27 लाख करोड़ रुपये हो जायेगा।

बकाया ऋण सार्वजनिक ऋण का कुल योग है, जिसमें आंतरिक ऋण, केंद्र से प्राप्त ऋण और अग्रिम शामिल हैं। इसके अलावा एलआईसी जैसे वित्तीय संस्थानों से प्राप्त ऋण और विशेष प्रतिभूतियां तथा राज्य भविष्य निधि, कोष, पेंशन फंड और बीमा में जमा से उधार भी शामिल है।

केरल की वित्तीय तस्वीर कभी भी गुलाबी नहीं थी और कोविड महामारी के कारण दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह इसे भी एक गंभीर झटका लगा, जिससे नगद की कमी वाली स्थिति और गंभीर हो गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News