शहर व आसपास डायरिया का प्रकोप

जिला अस्पताल में डायरिया की संख्या लगातार बढ़ रही है;

Update: 2018-03-15 11:12 GMT

बिलासपुर। जिला अस्पताल में डायरिया की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आधा दर्जन डायरिया के मरीज भर्ती हैं। ओपीडी में आने वाले मरीज में डायरिया के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। 
जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में डायरिया के मरीज भर्ती हैं।

जिनमें दुर्गा प्रसासद 53 वर्ष तिफरा, सीमा सिंह चिंगराजपारा 49 वर्ष, फेकूराम 65 वर्ष यदुनंदन नगर, मुकेश जूनी लाइन 40 वर्ष, अनुपा पटेल 25 वर्ष सहित अन्य भर्ती मरीजों का उपचार चल रहा है। 

जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में पिछले तीन दिनों से डायरिया के मरीज पहुंच रहे हैं। जिससे वार्ड पूरी तरह से भरा हुआ है। वार्ड के सभी बेड पर मरीज भर्ती हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये अस्पताल प्रबंधन अतिरिक्त बेड की व्यवस्था बनाने में लगे हुये हैं। ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों बेड उपलब्ध हो सके।

गौरतलब है कि मौसम में हुये परिवर्तन से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। वही गर्मी की शुरुआत तेजी से होने से लोगों के खानपान से डायरिया की शिकायतें हो रही हैं। जिससे उल्टी दस्त कमजोरी व सर्दी-खांसी जैसी परेशानी हो रही है। वही शहर के आसपास क्षेत्रों में प्रदूषित पानी भी इसका प्रमुख कारण है। जिससे लोग बीमार हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News