हमारी टीम सैफ सुजुकी कप खिताब जीतने आई है:  स्टीफन कांस्टेनटाइन

 भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम सैफ सुजुकी कप खिताब जीतने यहां आई है;

Update: 2018-09-13 15:50 GMT

ढाका।  भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम सैफ सुजुकी कप खिताब जीतने यहां आई है। हालांकि, कोच ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि मालदीव के खिलाफ टूर्नामेंट का फाइनल मैच आसान नहीं होगा। 

भारतीय टीम का सामना 15 सितम्बर को बंगबंधु स्टेडियम में मालदीव से होगा। मालदीव ने नेपाल को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। 

कोच कांस्टेनटाइन ने कहा, "मालदीव ने नेपाल के खिलाफ सेमीफाइनल में अपनी क्षमता दर्शाई है। नेपाल के खिलाफ इस टीम के Ýिए 3-0 की जीत आसान नहीं थी और इस मैच में मालदीव के मुख्य खिलाड़ी भी मौजूद नहीं थे। इसके बावजूद वह प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाने में सफल रही।"

कोच ने कहा, "ऐसे में हमें मालदीव के खिलाफ मुश्किल मैच की उम्मीद है। हालांकि, मैंने पहले भी कहा है कि हम इस टूर्नामेंट को जीतने के इरादे से यहां आए हैं।"

इसके साथ कांस्टेनटाइन ने उन्हें अपने तरीके से टीम के साथ काम करने के लिए अनुमति देने हेतु अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ का आभार जताया।

Tags:    

Similar News