हिन्दी का प्रचार-प्रसार करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य : सहरावत
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने आज हिंदी सप्ताह का समापन समारोह अरूणा आसफ अली सभागार में आयोजित किया;
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने आज हिंदी सप्ताह का समापन समारोह अरूणा आसफ अली सभागार में आयोजित किया। समारोह को संबोधित करते हुए महापौर कमलजीत सहरावत ने कहा कि निगम में राष्ट्रभाषा हिन्दी को पूरा सम्मान दिया जा रहा है। यहाँ वर्ष भर लोग हिन्दी में कार्य करते हैं और हमें इस पर गर्व है। उन्होंने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि हिन्दी को गौरव के साथ आगे बढ़ाये। उन्होंने निगम के इस भव्य आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से हिन्दी भाषा के प्रति हमारा उत्साह बढ़ता है, जज्बात जागते हैं।
इस अवसर पर निगम विद्यालयों की अध्यापिकाओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा आमंत्रित कविगणों सांसद सत्यनारायण जटिया, सुरेन्द्र शर्मा, अशोक चक्रधर, सुरेश नीरव, सीता सागर, चिराग जैन एवं सत पाल ने सुंदर, मनोरंजक एवं हास्य काव्य पाठ प्रस्तुत किये। समारोह में निगमकर्मियों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं, निबंध प्रतियोगिता, टिप्पण-आलेखन एवं सुलेख प्रतियोगिताद्ध में सफल प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपमहापौर कैलाश सांकला, अध्यक्ष स्थायी समिति भूपेन्द्र गुप्ता, नेता सदन शिखा रॉय व अतिरिक्त आयुक्त डा. दिलराज कौर, निदेशक भाषा राधा कृष्ण अन्य पार्षद एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विशेष हिन्दी समिति की अध्यक्ष रणधीर सहाय ने की। वहीं, प्रेस एवं सूचना निदेशालय के परामर्शदाता सत पाल ने भी कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि सुरेन्द्र शर्मा की हास्य रस की कविताओं से पूरा सभागार खिलखिला उठा। उन्होंने श्रोताओं में अपने काव्य के माध्यम से एक नई उमंग, लहर व उत्साह भर दी। इन्होंने न केवल जीवन के यथार्थ को सबके सामने रखा बल्कि उस पर सोचने को भी विवश कर दिया। कवियों ने जहां अपनी कविताओं एवं गजलों से श्रोताओं को झकझोरा। वहीं हास्य काव्य के प्रस्तुतिकरण से सभा में उपस्थित सभी श्रोताओं का मन मोह लिया।