हमारे पीएम ने चार वर्षो में एक भी संवाददाता सम्मेलन संबोधित नहीं किया: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चार वर्षो में एक भी संवाददाता सम्मेलन नहीं करने पर निशाना साधा;
बेंगलुरू। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चार वर्षो में एक भी संवाददाता सम्मेलन नहीं करने पर निशाना साधा। यहां एक मीडिया कांफ्रेंस को संबोधित करने के कुछ घंटो बाद, राहुल ने पत्रकारों से ऐसे ही और संवाद स्थापित करने का वादा किया।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, "आज बेंगलुरू में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रेस से मुलाकात करके मजा आया। पूरा हॉल भरा हुआ था! क्षमा कीजिएगा, समय की कमी के कारण सभी प्रश्न नहीं पूछ सके।"
उन्होंने कहा, "लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की तरह नहीं, जिन्होंने चार वर्षो में एक भी संवाददाता सम्मेलन संबोधित नहीं किया। मैं इस तरह के और सम्मेलन आयोजित करूंगा।"
Enjoyed meeting the regional & national press today in Bengaluru. We had a packed house! I’m sorry not everyone got a chance to ask a question due to the paucity of time.
But, unlike our PM who hasn’t had a press conference in 4 yrs., I will be doing many more of these! pic.twitter.com/tzNVHVLXdu
राहुल से जब मंगलवार को प्रधानमंत्री बनने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, "हां, क्यों नहीं? अगर हमारी पार्टी 2019 में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी तो मैं प्रधानमंत्री बन सकता हूं।"
मोदी ने राहुल के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताने के बाद उन पर जोरदार हमला किया था।
राहुल ने 12 मई को होने वाले कर्नाटक चुनाव के लिए अपने नौंवे चरण के अभियान की गुरुवार को समाप्ति की और इस दौरान उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र, मोदी द्वारा निजी हमले और बिना मुद्दों के अभियान चलाने पर निशाना साधा।