पाक की हर नापाक हरकत का जबाब हमारी सेना दे रही: बिट्टा

ह बिट्टा ने आज कहा कि सीमा पर भारतीय सेना के आक्रामक रवैये से आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पड़ाेसी देश पाकिस्तान के हौसले पस्त हुये हैं।;

Update: 2018-02-18 13:51 GMT

जौनपुर। अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने आज कहा कि सीमा पर भारतीय सेना के आक्रामक रवैये से आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पड़ाेसी देश पाकिस्तान के हौसले पस्त हुये हैं।

एक मैराथन दौड़ के मौके पर यहां आये  बिट्टा ने कहा “पाक की हर नापाक हरकत का जबाब हमारी सेना दे रही है। हमारे सैनिक अच्छा काम कर रहे है। 15 के बदले 25 की मुंडी काट रहे है। अब पाक की हर हरकतों का जबाब बात से नही गोली से दिया जा रहा है। कश्मीर हमारा है और हमारा रहेगा।” 

उन्होने कहा कि जाति और मजहब के नाम पर राजनीतिक रोटी सेकने वालो को जनता को दूर भगाना चाहिये। हम सभी भारतीय है, भारत हमारी माता है। इसकी रक्षा के लिए हम संकल्पित रहे। 

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होने कहा “ चारा पशुओ के लिए था, उसे लालू खा गए। 20 साल तक सुरक्षा के घेरे में रहे, वह कौन सा सीमा पर लड़े थे। ”

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा कराए जा रहे एनकाउंटर को जायज करार देते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियो की न तो कोई जाति होती है और न ही कोई मजहब ।

इस मौके पर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पूर्व कुलपति डॉ गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आज के युवक ही कल की धरोहर है। वे अपने धर्म, संस्कृति और देश के प्रति समर्पण के लिए हमेशा तैयार रहे। अपने पूर्वजों की विरासत को कभी नही भुलाना चाहिए। उनके अच्छे कार्यो की नकल करना और सही रास्ते पर चलना ही धर्म है।

कार्यक्रम में संबोधन के बाद श्री बिट्टा ने 9 किमी की मैराथन दौड़ को 27 मिनट में पूर्ण करके प्रथम स्थान लेने वाले सतीश कुमार वाराणसी, द्वितीय स्थान 27 मिनट 22 सेकंड में पूरा करने वाले सुनील कुमार यादव वाराणसी तथा तीसरा स्थान दिलीप कुमार पटेल वाराणसी को क्रमश 30 हजार, 20 हजार, 15 हजार रूपये देकर पुरस्कृत किया। 

Tags:    

Similar News