हालेप को मात देकर ओस्टापेंको बनी चैम्पियन : फ्रेंच ओपन
लातविया की युवा टेनिस खिलाड़ी जेलेना ओस्टापेंको ने शिनवार को लाल बजरी पर खेले जा रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टर्नामेंट फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है
By : एजेंसी
Update: 2017-06-10 21:36 GMT
पेरिस। लातविया की युवा टेनिस खिलाड़ी जेलेना ओस्टापेंको ने शिनवार को लाल बजरी पर खेले जा रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टर्नामेंट फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में ओस्टापेंको ने उलटफेर करते हुए रोमानिया की सिमोना हालेप को मात देते हुए खिताब जीता।
ओस्टापेंकों ने तीन सेटों तक चले इस मैच में हालपे को 4-6, 6-4, 6-3 से मात दी। यह मुकबाला एक घंटे 59 मिनट तक चला।
20 वर्षीय ओस्टापेंको का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।