सम्पूर्ण विद्युतीकरण लक्ष्य को प्राप्त कर निगम ने रचा इतिहास : महापौर

निगम क्षेत्र के विद्युतविहीन बस्तियों, सड़कों आदि में बिजली सुविधा उपलब्ध कराने का लिया गया मेरा संकल्प लगभग पूर्ण हो चुका है;

Update: 2018-01-03 13:15 GMT

कोरबा। निगम क्षेत्र के विद्युतविहीन बस्तियों, सड़कों आदि में बिजली सुविधा उपलब्ध कराने का लिया गया मेरा संकल्प लगभग पूर्ण हो चुका है। सम्पूर्ण विद्युतीकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर निगम ने एक इतिहास रचा है। वर्षों से अंधेरे में डूबी बस्तियॉं, पारे, मोहल्ले व मार्ग आज बिजली से रोशन हो रहे हैं। जहॉं कहीं भी थोड़ा बहुत कार्य शेष बचा है, उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। 

उक्त बातें महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने वार्ड क्र. 6 इतवारी बाजार के समीप एलईडी हाईमास्ट लाईट का लोकार्पण अवसर पर कही। पट्टिका का अनावरण एवं स्विच ऑन कर हाईमास्ट लाईट को महापौर एवं विधायक जयसिंह अग्रवाल ने जनता की सेवा में समर्पित किया। महापौर ने कहा कि निगम क्षेत्र की कोई बस्ती व मोहल्ला बिजली की सुविधा से वंचित नहीं रहेगा, किसी भी मार्ग में अंधेरे की समस्या नहीं होगी।

विधायक श्री अग्रवाल ने कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने की दिशा में  निगम ने बेहतर कार्य किए हैं, जो अभी भी जारी हैं। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य दिनेश सोनी, रामगोपाल यादव, पार्षद गीता महंत, दुकालू श्रीवास, संतोष लांझेकर, सुभाष राठौर, जीवन चौहान, वेदप्रकाश नायक, सुनील त्रिपाठी, पूरनमल अग्रवाल, हीरालाल अग्रवाल, नरेंद्र तिवारी, रउफ मेमन, यश बासन, शाहिदा बेगम, आरती चौहान, वर्षा असरानी, सत्यभामा देवी आदि उपस्थित थे।         

Full View

Tags:    

Similar News