महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

आर्य समाज मंदिर द्वारा बालिकाओं के लिए चार जून से वीरांगना सशक्तिकरण शिविर आयोजित किया जाएगा.........;

Update: 2017-06-04 11:33 GMT

गाजियबाद। आर्य समाज मंदिर द्वारा बालिकाओं के लिए चार जून से वीरांगना सशक्तिकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। प्रतिवर्ष यह शिविर आयोजित किया जाता है। मंदिर के संरक्षक श्रद्धानंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया इस शिविर में बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें उन्हें लाठी चलाना, जूड़ो कराटे आदि सिखाए जाएंगे।

मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण भी उन्हें दिया जाएगा।11 जून को यह शिविर समाप्त होगा। उन्होंने बताया प्रत्येक वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश में यह शिविर आयोजित किया जाता है। क्योंकि वर्तमान समय में युवतियों को अपनी आत्मरक्षा करना जरूर आना चाहिए। इस समय 150 युवतियों का पंजीकरण हो चुका है।

Tags:    

Similar News