कायस्थ विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन

 श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास व श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा द्बारा पांचवां नि:शुल्क कायस्थ विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मलेन सेक्टर-55 के बारात घर में आयोजित किया गया;

Update: 2017-12-11 13:12 GMT

नोएडा।  श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास व श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा द्बारा पांचवां नि:शुल्क कायस्थ विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मलेन सेक्टर-55 के बारात घर में आयोजित किया गया।

सम्मलेन में 400 से अधिक लोग सम्मिलित हुए। इस मौके राजन कुमार ने कायस्थ समाज में विवाह प्रस्तावों को और आसान बनाने के लिए कायस्थविवाह डॉटकॉम नाम की वैवाहिक वेबसाइट शुरू की।

इस वेबसाइट नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। राजन कुमार ने कहा कि वह दहेज लेने के सख्त खिलाफ हैं और लोगों से भी इसका विरोध करने का आवेदन करते हैं उन्होंने कहा कि जो जोड़े सामूहिक विवाह के लिए तैयार होंगे उनके विवाह का सारा खर्च उनकी संस्था उठाएगी।

रविवार को कार्यक्रम में आरके सक्सेना, करुणेश शर्मा, अतुल नागपाल, बीपी सिन्हा, संजीव माथुर, अंजनी कुमार, आर डी श्रीवास्ताव आदि लोग मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News