ब्राह्मïण समाज द्वारा गढी पट्टी में बैठक आयोजित

भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा गढी पट्टी स्थित चौपाल पर बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता देवीप्रसाद शर्मा ने की;

Update: 2017-07-06 13:37 GMT

होडल। भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा गढी पट्टी स्थित चौपाल पर बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता देवीप्रसाद शर्मा ने की।

बैठक में होडल व गढी पट्टी के ब्राह्मïण समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

बैठक में गढी सड़क मार्ग पर बनाए जाने वाले भवन निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर समिति द्वारा द्वारा गढी पट्टी में बनाए जाने वाले भवन निर्माण के लिए गढी ब्राह्मïण समाज के लोगों ने समिति के प्रधान बिजेंद्र वशिष्ट को 51 हजार रुपए की अनुदान राशी प्रदान की।

Tags:    

Similar News