हिन्दू संगठन द्वारा वृद्धा आश्रम में होली मिलन एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन
हिन्दू संगठन द्वारा वृद्धा आश्रम में होली मिलन एवं आशीर्वाद समारोह रखा गया था;
धमतरी। हिन्दू संगठन द्वारा वृद्धा आश्रम में होली मिलन एवं आशीर्वाद समारोह रखा गया था जिसमे हिन्दू संगठन के युवा गुड्डा रजक, पुष्कर यादव ने कहा कि हर वर्ष यहाँ हिन्दू संगठन के युवा बड़ी संख्या में पहुँच कर आशीर्वाद प्राप्त कर, फल वितरण करते है। होली गीले शिकवे दूर करके सभी के जीवन में खुशियों के रंग भरने का त्यौहार है।
इस अवसर पर बुजर्गो ने कहा कि यह संगठन का अच्छा कार्य है। साथ ही पंछी बचाव पुण्य कमाव हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी वृद्धा आश्रम के आस पास पेड़ो में पानी का कलश लगाया गया जिसकी रोजाना जिम्मेदारी वृद्धा आश्रम के सहयोग से स्वयं से पानी डालने की जिम्मेदारी रामजी साहू, लक्ष्मी गुप्ता, नलिनी मशीही, ग्वालिन साहू ने लिया।
जिसमे नगर के हिन्दू संगठन के समाजसेवी दिलीप जैन, दुष्यंत घोरपड़े, नन्दलाल जसवानी, राजेश वाधवानी, संदीप यादव, राज निर्मलकर,गगन सोनकर, हिमालय वर्मा पुष्पेंद्र साहू,यशु घोरपड़े, अविनाश शर्मा, रवि बग्गा, आगमसिंग खालसा, रामकृष्ण ध्रुव, आसुतोष जगताप, अशोक उदाशी, लिलेश्वर साहू , बँटी रामटेके, बाबा पटेल भागवत साहू, देवेश अग्रवाल, शरद साहू, आदि बड़ी संख्या में शामिल हुऐ।