हरकोफैड द्वारा जिला स्तरीय विचार-गोष्ठी का आयोजन

हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लि. ( हरकोफैड) पंचकूला द्वारा सहकारिताओं में प्रजातान्त्रिक शासन, व्यवसायिक प्रबंधन व सूचना का अधिकार विषय पर श्री शिव मन्दिर विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Update: 2017-03-23 13:28 GMT

फरीदाबाद। हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लि. ( हरकोफैड) पंचकूला द्वारा सहकारिताओं में प्रजातान्त्रिक शासन, व्यवसायिक प्रबंधन व सूचना का अधिकार विषय पर श्री शिव मन्दिर संस्थान के सभागार में चेयरमैन हरकोफैड पंचकूला रामेश्वर चैहान की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश सहकारी प्रकोष्ठ हरियाणा के सदस्य व चेयरमैन मार्किटिंग कमेटी बगभगढ़ हुकम सिंह भाटी मुख्य अतिथि तथा निदेशक हरकोफैड पंचकुला ओमबीर सिंह व महाप्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। भाटी ने कहा कि सरकार का वर्तमान में सहकारी क्षेत्र पर विशेष ध्यान है और प्रयास है कि सहकारी समितियां हर क्षेत्र में अपना योगदान देते हुए सामाजिक उत्थान में अपना परचम लहराए। 

Tags:    

Similar News