अंतरराष्ट्रीय डॉक्टरेट कंसोर्टियम आयोजित

बिमटेक के शोध संस्थान में सेन्ट मेरीज विवि हालीफैक्स कनाडा की तरफ से अंतरराष्ट्रीय डॉक्टरेट कंसोर्टियम का पहली बार भारत में आयोजित किया गया, जो दो दिन तक चलेगा;

Update: 2018-06-07 10:37 GMT

शोध पर विशेषज्ञों ने रखे अपने विचार

ग्रेटर नोएडा। बिमटेक के शोध संस्थान में सेन्ट मेरीज विवि हालीफैक्स कनाडा की तरफ से अंतरराष्ट्रीय डॉक्टरेट कंसोर्टियम का पहली बार भारत में आयोजित किया गया, जो दो दिन तक चलेगा।  सत्र के उद्घाटन के बाद संस्थान के डॉ. अनुपम वर्मा, शैक्षिक डीन एवं डिप्टी डायरेक्टर बिमटेक ने सत्र को संबोधित करते हुए वैश्विक शोध के समझोते पर अपना विचार रखा। 

डॉ. वर्मा ने सभी अतिथियों  स्पान्सर स्कूल, सेन्ट मेरी विवि, हॉलीफैक्स, कनाडा, द युनिवर्सिटी ऑफ मैसचेसेट्स बोस्ट, यूएसए, युनिवर्सिटी ऑफ जुवास्किला स्कूल ऑफ बिजनेस एण्ड इकोनॉमिक्स, फिनलैन्ड, युनिवर्सिटी ऑफ इस्टर्न फिनलैंड, बिजनेश स्कूल फिनलैंड, युनिवर्सिटी ऑफ टे परे स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट, फिनलैंड, अथाबास्का युनिवर्सिटी मैक्सिको, सेन्ट मेरीज कनाडा, बिरला ग्लोबल युनिवर्सिटी, इन्द्रप्रस्थ विवि नई दिल्ली सहित कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। 

इस अवसर पर प्रो. अलबर्ट मिल्स, सोबे स्कूल ऑफ बिजनेस ने पीएचजी प्रोग्राम, सेन्ट मेरी विवि कनाडा ने शोध पर अपने विचार रखे।  दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि अपना विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में प्रो. केशव कृष्णमूर्ति ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tags:    

Similar News