स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित मिश्र की पुण्य तिथि पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

मुरा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया;

Update: 2018-03-17 16:18 GMT

तिल्दा-नेवरा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित लखन लाल मिश्र की 34वीं पुण्य तिथि पर आज रायपुर जिले के तिल्दा विकासखण्ड अंतर्गत उनके गृह ग्राम मुरा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य शिविर के साथ ही नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर घरेलू पशुओं के स्वास्थ्य की जांच भी की जाती है। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग और पशु चिकित्सा विभाग द्वारा स्वर्गीय श्री मिश्र की पुण्यतिथि 16 मार्च पर विगत 18 वर्षों से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में ग्राम मुरा के साथ आसपास के अनेक गांवों के 119 लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई।  इनमें से 67 लोग मधुमेह और ब्लडप्रेशर से प्रभावित थे। इनके अलावा सर्दी-खासी से पीड़ित 48 व्यक्तियों का भी इलाज शिविर में किया गया। इन सभी मरीजों को आवश्यक दवाईयों के साथ-साथ खान-पान के संबंध में जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई। शिविर में चार गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया गया।

गर्भवती माताओं को भी गर्भ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। डॉक्टरों ने उन्हें समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने और जरूरी टीके लगवाने का सुझाव दिया गया। खान-पान में विशेष रूप से सावधानी बरतने की समझाइश दी गई। नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर में 419 पशुओं के लिए दवाईयां दी गई। इन पशुओं के लिए कृमिनाशक और किलनी नाशक दवाईयां पशु चिकित्सा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई।

Tags:    

Similar News