राम मंदिर पर अध्यादेश लाना होगा असंवैधानिक : कांग्रेस
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव के समय ही राम मंदिर का मुद्दा उछालने का आरोप लगाया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-02 00:53 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव के समय ही राम मंदिर का मुद्दा उछालने का आरोप लगाया और कहा कि इस संबंध में सरकार का अध्यादेश लाना या किसी सदस्य का निजी विधेयक पेश करना असंवैधानिक और खतरनाक कदम होगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा राम मंदिर के मुद्दे पर अपने समर्थकों को मंदिर मामले पर भड़का रही है। उन्होंने कहा कि जब मामला न्यायालय के विचाराधीन है तो इन परिस्थितियों में अध्यादेश लाना असंवैधानिक है और खतरनाक भी है।
यह पूछने पर कि भाजपा के कुछ सांसद इस मुद्दे पर निजी विधेयक लाने की बात कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह भी असंवैधानिक है। इस मुद्दे पर न अध्यादेश लाया जा सकता है और ना ही निजी विधेयक लाया जा सकता है।