गैलेक्सी बिल्डर की अवैध आरएमसी प्लांट हटाने का आदेश
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध रूप से आरएमसी प्लांट सेक्टर-16 बी गैलेक्सी बिल्डर के प्लांट में चल रहा था,;
आईजीआरएस पर हुई शिकायत के बाद प्रदूषण विभाग ने उठाया कदम
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध रूप से आरएमसी प्लांट सेक्टर-16 बी गैलेक्सी बिल्डर के प्लांट में चल रहा था, जिसकी शिकायत कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की गई, लोगों की शिकायत पर प्राधिकरण ने प्लांट पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया और बिना स्वीकृति प्रमाण-पत्र के प्लांट को नहीं चलाने के लिए निर्देशित किया, परंतु फिर भी गैलेक्सी द्वारा उक्त प्लांट को चलाया जाता रहा है,
दोबारा शिकायत पर प्रदूषण विभाग ने प्लांट को बंद करने की कार्यवाही करने की संस्तुति ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को कर दी। उसके बाद भी जब यह प्लांट यहां से विस्थापित नहीं हुआ तब तीसरी बार कंप्लेंट पर प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने दौरा कर प्लांट को बंद करवाया और शिफ्ट करवाने की लिखित जानकारी दी। इस प्लांट के चलने से पंचशील ग्रीन्स, सुपरटेक इको विलेज-2, एवम अजनारा होम्स के निवासियों को, विशेषकर नवजात शिशुओं के स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।
उत्सव शर्मा, सहायक पर्यावरण अभियंता ने बताया कि विकास कुमार द्वारा आईजीआरएस पर जिलाधिकारी को शिकायत की गई थी, जिसको लेकर कदम उठाया गया है। शिकायत कर्ता विकास कुमार ने बताया कि प्लांट के आस-पास लगभग पंचशील ग्रीन्स में पच्चीस सौ, अजनारा होम्स में आठ सौ और ईको विलेज-दो में लगभग तीन हजार निवासी रहते हैं, प्लांट के चलने से धूम मिट्टी छाई रहती है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी होगी, खास तौर से बच्चे और महिलाएं प्रभावित हो रही थी।