तुर्की में 63 की गिरफ्तारी के आदेश, खुफिया विभाग के कर्मी में शामिल
तुर्की ने पिछले वर्ष तख्तापलट की विफल कोशिश के आरोपी फतेहुल्ला गुलेन के साथ ताल्लुक रखने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के पूर्व कर्मचारियों समेत 63 लोगों की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है;
इस्तांबुल। तुर्की ने पिछले वर्ष तख्तापलट की विफल कोशिश के आरोपी फतेहुल्ला गुलेन के साथ ताल्लुक रखने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के पूर्व कर्मचारियों समेत 63 लोगों की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।
सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू ने आज बताया कि पुलिस ने तुर्की के 21 प्रांतों में गिरफ्तारियां शुरू कर दी हैं। इन सभी पर गुलेन के साथ ताल्लुक रखने और उन्हें मदद देने का आरोप है। गौरतलब है कि तुर्की की सरकार ने जुलाई 2016 में हुई तख्तापलट की विफल कोशिश के लिए गुलेन को जिम्मेदार ठहराया था। वर्ष 1999 से अमेरिका में रह रहे गुलेन ने हालांकि तख्तापलट में अपनी किसी किस्म की भूमिका से इंकार किया है।
उनके साथ साठगांठ करने के आरोप में जुलाई से अब तक 50 हजार से अधिक लोगों को जेल में बंद कर दिया गया है और निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के एक लाख 50 हजार से अधिक लोगों को नौकरी से बर्खास्त या निलंबित कर दिया गया।