आरक्षण का विरोध व सर्वोच्च न्यायालय के समर्थन में किया प्रदर्शन
आरक्षण के विरोध में भारत बंद का आयोजन किया गया था, गौतमबुद्धनगर जिले में कोई असर नहीं देखने को मिला, वहीं कुछ संगठनों ने प्रदर्शन कर मांग की;
ग्रेटर नोएडा। आरक्षण के विरोध में भारत बंद का आयोजन किया गया था, गौतमबुद्धनगर जिले में कोई असर नहीं देखने को मिला, वहीं कुछ संगठनों ने प्रदर्शन कर मांग की है कि देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करना चाहिए। आरक्षण के विरोध में मंगलवार को अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा सूरजपुर के बैनरतले दर्जनों कार्यकर्ता जिलामुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर सत्यपाल शर्मा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने यह आदेश उन आंकड़ों के आधार पर दिया है कि जिसमें पाया गया कि बड़ी संख्या में इस एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है, जिसका महासभा इसका पुरजोर समर्थन करती है।
यह अधिनियम समाज में जातिवाद को बढ़ावा दे रहा है जिसकी घोर निंदा करते हैं। महासभा जाति के आधार पर आरक्षण का विरोध करती है और आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग करती है। महासभा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के विरोध में हिंसक प्रदर्शन की घोर निन्दा करती है।
उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि देश में जाति वर्ग में संघर्ष को बढ़ता है और संविधान की मूल भावना के विपरीत है। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।