हिमालय दिवस पर पंचेश्वर बांध का विरोध
हिमालय दिवस के मौके पर एक ओर आज जहां उत्तराखंड सरकार पूरे राज्य में हिमालय के संंरक्षण और संवर्द्धन केे लिए जोर शोर से दावे करती रही;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-09 23:14 GMT
नैनीताल। हिमालय दिवस के मौके पर एक ओर आज जहां उत्तराखंड सरकार पूरे राज्य में हिमालय के संंरक्षण और संवर्द्धन केे लिए जोर शोर से दावे करती रही वहीं अल्मोड़ा मेेंं उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने पंचेश्वर बांध के विरोध में धरना दिया।
पार्टी नेताओं नेे इस मौके पर कहा कि बड़े बांध विकास नहीं विनाश का माडल हैं। इस दौरान हिमालय को बचाने के लिए पंचेश्वर बांध के विरोध में लोगों से आगे आने का आह्वान किया गया।