जम्मू- कश्मीर के विधान परिषद में विपक्ष का जोरदार हंगामा
जम्मू एवं कश्मीर में विपक्षी सदस्यों ने बीती गर्मियों में कश्मीर घाटी में भड़की हिंसा को लेकर सोमवार को विधान परिषद में जोरदार हंगामा किया और उसके बाद सदन से बाहर चले गए।
जम्मू | जम्मू एवं कश्मीर में विपक्षी सदस्यों ने बीती गर्मियों में कश्मीर घाटी में भड़की हिंसा को लेकर सोमवार को विधान परिषद में जोरदार हंगामा किया और उसके बाद सदन से बाहर चले गए। द्विसदनीय राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी, उसी समय नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस के विपक्षी सदस्य अध्यक्ष के आसन के पास आ गए और नारेबाजी करने लगे।
विपक्षी सदस्यों ने जुलाई में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में भड़की हिंसा के दौरान निर्दोष नागरिकों की मौत को लेकर भारी शोर-शराबा किया।
सदस्यों ने घाटी में सुरक्षा बलों द्वारा पेलेट गन के इस्तेमाल के खिलाफ भी नारेबाजी की।
परिषद के सभापति हाजी अनायत अली ने बार-बार शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, लेकिन सदस्यों ने इसे नजरअंदाज करते हुए हंगामा जारी रखा।
इससे पहले विपक्ष ने दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित कर रहे राज्यपाल एन.एन. वोहरा के अभिभाषण के दौरान जोरदार हंगामा किया।
राज्यपाल ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां), कांग्रेस और अन्य पार्टियों समेत विपक्षी पार्टियों के सदस्य खड़े हो गए और पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
राज्यपाल ने विपक्ष के शोर-शराबे के बीच ही अपना अभिभाषण पूरा किया।