किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष की दाल गलने वाली नहीं: जदयू

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बिहार के कृषि विकास मॉडल को देश के लिए एक नजीर बताया और कहा कि राज्य में किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष की दाल गलने वाली नहीं है।

Update: 2020-12-22 17:37 GMT

पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बिहार के कृषि विकास मॉडल को देश के लिए एक नजीर बताया और कहा कि राज्य में किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष की दाल गलने वाली नहीं है।

जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार को यहां कहा कि वर्ष 2005 में सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कृषि के विकास को गति देने के लिए कई नीतिगत एवं आर्थिक बदलाव किए है। उन्होंने कहा कि श्री कुमार के नेतृत्व में किसानों की उन्नति एवं समृद्धि के लिए अनेक कार्य योजनाएं चलाई जा रही हैं।

राजीव रंजन प्रसाद ने बिहार में किसानों के किसी भी तरह का आंदोलन नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष की दाल गलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि उकसावे की जितनी भी कोशिशें हुई हैं उसको बिहार के किसानों ने हर बार विफल किया है।

Tags:    

Similar News