राहुल और सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने किया संसद भवन परिसर में प्रदर्शन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) प्रमुख सोनिया गांधी के नेतृत्व में दस से ज्यादा विपक्षी दलों के नेताओं ने आज संसद भवन परिसर में बैंक घोटाले जैसे विभिन्न मुद्दों को ले;
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) प्रमुख सोनिया गांधी के नेतृत्व में दस से ज्यादा विपक्षी दलों के नेताओं ने आज संसद भवन परिसर में बैंक घोटाले जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
Delhi: Sonia Gandhi & Rahul Gandhi join joint opposition protest in Parliament against the government over bank scam issue, farmer crisis, no-confidence motion, SC/ST Protection Act and disinvestment of Air India among other issues. pic.twitter.com/nrIDBCTmjl
विपक्षी दलों के सदस्यों ने संसद भवन परिसर में गांधीजी की मूर्ति के समक्ष बैंक घोटाले, किसानों के मुद्दे, अविश्वास प्रस्ताव, अनुसूचित जाति तथा जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम पर उच्चतम न्यायालय के फैसले एवं इसको लेकर सरकार के रवैये और सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एअर इंडिया के विनिवेश जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर संयुक्त प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन करने वाले विपक्षी दलों के नेताओं में श्री राहुल गांधी तथा श्रीमती सोनिया गांधी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, कुमारी सैलजा, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण वनर्जी, समाजवादी पार्टी की जया बच्चन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा, द्रविड मुन्नेत्र कषगम के त्रिचि शिवा सहित कई प्रमुख लोग शामिल थे।
Delhi: Opposition parties protest in Parliament against the government over bank scam issue, farmer crisis, no-confidence motion, SC/ST Protection Act and disinvestment of Air India among other issues. pic.twitter.com/9nBUdQUS0G
विपक्षी दलों के नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार संसद में लोकमहत्व के मुद्दों पर चर्चा कराने से बच रही है। धरने में शामिल सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने बुधवार को राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडु तथा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात की और कहा कि विपक्ष संसद में चर्चा और सभी विधेयकों को पारित कराना चाहता है।