विपक्षी दलों से वेंकैया की कोविंद को समर्थन देने की अपील
वेंकैया नायडू ने सभी विपक्षी दलों से राष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देेने की अपील करते हुए आज कहा कि उनके राष्ट्रपति बनने पर देश में नया इतिहास रचा जाएगा
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने सभी विपक्षी दलों से राष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देेने की अपील करते हुए आज कहा कि उनके राष्ट्रपति बनने पर देश में नया इतिहास रचा जाएगा ।
नायडू ने कोविंद के यहां संसद भवन में नामाकंन पत्र भरने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी ने सर्वोत्तम प्रत्याशी का चयन किया और कांग्रेस को भी इसकी जानकारी दी थी । इसके बावजूद कांग्रेस का अपना उम्मीदवार खडा करना समझ से परे है । उन्होंने कहा अभी भी देर नहीं हुई है ,जिन विपक्षी दलों ने अलग उम्मीदवार खडा करने का फैसला किया है उन्हें पुनर्विचार कर श्री कोविंद को अपना समर्थन देना चाहिए ।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री कोविंद आसानी से चुनाव जीत जायेंगे और देश में नया इतिहास रचा जाएगा । कोविंद को समर्थन देने के लिए जनता यू के अध्यक्ष नीतीश कुमार के प्रति आभार जताते हुए नायडू ने कहा कि उन्होंने सोच -समझकर यह फैसला किया है ।
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने पर नायडू ने कहा कि जब उन्हाेंने इन दोनों दलों के नेताओं से मुलाकात की थी तो उनका रूख सकारात्मक था । बाद में इन दोनों दलों ने फैसला क्यों बदल दिया ,इसका कारण वे ही बता सकते हैं ।
विपक्ष की ओर से भी दलित समुदाय का प्रत्याशी खडा करने पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोविंद ऐसे दलित परिवार से हैं जो काफी गरीबी में रहा और वह संघर्ष करते हुए यहां तक पहुंचे हैं ।
तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एवं आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी श्री कोविंद को सर्वोत्तम उम्मीदवार बताते हुए कहा कि सभी दलों को उनका समर्थन करना चाहिए । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सभी दलों से अंतरात्मा की आवाज पर श्री कोविंद का समर्थन करने की अपील की ।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि राज्य से पहला व्यक्ति देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचने जा रहा है , यह गर्व की बात है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहीं भी लडाई में नहीं है ,इसलिए उसे अपना उम्मीदवार खडा नहीं करना चाहिए । जो दल दुविधा में हैं ,उन्हें भी श्री कोविंद को समर्थन देना चाहिए ।