सीएए के मुद्दे पर विपक्ष भाजपा को कर रहा बदनाम : गणेश केसरवानी
प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह ने राष्ट्रहित के उलझे महत्वपूर्ण मामलों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने के बाद बौखलाया विपक्ष सीएए का लोगों में भ्रम फैलाकर भाजपा को बदनाम करने का कुचक्र रच रहा है
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रहित के उलझे महत्वपूर्ण मामलों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने के बाद बौखलाया विपक्ष नागरिकता संशोधित कानून (सीएए)का लोगों में भ्रम फैलाकर भाजपा को बदनाम करने का कुचक्र रच रहा है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने सीएए के पक्ष में विशेष संपर्क अभियान एवं उसके सच से समाज को रूबरू कराने के लिए शुक्रवार को हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी और श्री शाह ने राष्ट्रहित में कई उलझे मामलों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के कारण विपक्ष बौखला गया हैं। उसके पास कोई मुद्दा नहीं होने से वह सीएए को हथियार बनाकर लोगो में भ्रम पैदा कर सरकार की छवि को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष बौखला गया और सीएए का भ्रम फैलाकर भाजपा के विरोध में धरना प्रदर्शन करा रहा है और अब उन दलों के ही गले की हड्डी बन गया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में मजबूत सरकार हैं और राष्ट्रहित के मुद्दे पर कोई भी समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा विपक्ष द्वारा फैलाए गए भ्रम को समाप्त करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश पर प्रयाग राज महानगर के 15 मंडल के कार्यकर्ता अपने अपने मंडल क्षेत्र में व्यक्तिगत संपर्क कर सरकार के प्रति जनता के विश्वास को और प्रबल करते हुए देश की वर्तमान परिस्थिति से अवगत कराते हुए सीएए के समर्थन में 88662 - 88662 पर मिस्ड कॉल करवाएंगे तथा फार्म पर उनकी व्यक्तिगत जानकारी भी एकत्रित करेंगे l
इस अवसर पर गिरि बाबा, राजू पाठक, गिरिजेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव समेत अन्य मंडल के अध्यक्ष एवं संयोजक तथा पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।