राफेल पर पीएम मोदी से बयान की विपक्ष की मांग

लोकसभा में विपक्ष ने राफेल लड़ाकू विमान खरीद मामले में लगे आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर सवाल खड़े करते हुए;

Update: 2019-01-04 14:46 GMT

नयी दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष ने राफेल लड़ाकू विमान खरीद मामले में लगे आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर सवाल खड़े करते हुए आज उनसे बयान देने तथा इस मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग की। 

विपक्षी सदस्यों ने कहा कि  मोदी हर मुद्दे पर कुछ न कुछ बयान देते हैं, ट्विटर के जरिये अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं, लेकिन राफेल सौदे में कथित घोटाले को लेकर उन्होंने अभी तक न तो एक शब्द बोला है, न ही कोई ट्वीट किया है। उन्हें सदन में आकर इस मुद्दे पर व्यक्तिगत तौर पर बयान देना चाहिए। 

राफेल सौदे पर नियम 193 के अधीन चर्चा को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव ने 2016 में सौदे के दौरान फ्रांस में रक्षा मंत्री और रक्षा सचिव की अनुपस्थिति पर सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के कार्यकाल में सौदा न किया जाना गलत फैसला तो था, लेकिन श्री मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दौरान जिस तरह विमान की कीमत बढ़ायी गयी, वह संदेह के घेरे में है।

 यादव ने ऑफसेट पार्टनर के तौर पर हिन्दुस्तान एयरनॉटिक लिमिटेड (एचएएल) को करार से अलग करने और एक निजी कंपनी को इसका ठेका दिये जाने को लेकर भी सवाल खड़े किये। उन्होंने मामले की जांच के लिए जेपीसी गठित करने की मांग की।

 

Tags:    

Similar News